Firing On Police Of Two Police Stations Who Went To Arrest The Accused In Munger – Amar Ujala Hindi News Live

एसपी सैयद इमरान मसूद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बड़ी बाजार मोहल्ले में धरवेंद्र मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार को कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इस मारपीट में प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दो खोखा, एक पिलेट को बरामद किया, जिसके बाद पुलिस ने घायल प्रिंस को सदर अस्तपताल में भर्ती कराया।
घायल प्रिंस ने पुलिस को बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र कौड़ा मैदान धोबी टोला के रहने वाले विवेक वर्मा कौड़ा मैदान के मोहित सहित अन्य लोग मेरे घर आकर मारपीट की और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। वहीं इस घटना की जानकरी पुलिस ने वरीय अधिकारी को दी। जिसके बाद वरीय अधिकारी ने एक टीम को बनाया गया, जिसमें कोतवाली थाना के परीक्षमान पुलिस अपर निरीक्षक शुभम कुमार, चंदन कुमार सोना कुमारी, कासिम बाजार के मुकेश कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ अभियुक्त के घर पर गिरफ्तारी के लिए भेजा गया। वहीं जब पुलिस मोहित के घर पहुंची तो वो फरार था।
पुलिस जब देर रात कौड़ा मैदान धोबी टोला के रहने वाले विवेक वर्मा के घर पहुंची तो पुलिस को देख विवेक वर्मा ने पुलिस वालों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। एकाएक हुई फायरिंग को देख सभी पुलिस वाले हड़बड़ाने लगे, इधर-उधर छिपने लगे। थोड़ी देर जब पुलिस शांत हुई तो अभियुक्त के परिजनों ने विवेक वर्मा को भगा दिया।
वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के घर छापेमारी शुरू की। जहां पुलिस ने दो खोखा एक पिलेट को बरामद किया साथ ही अभियुक्त को भगाने के मामले में अभियक्त की मां माधुरी देवी और उसके भाई चंद्र किशोर उर्फ अप्पू को गिरफ्तार किया। एसपी सैयद इमरान मसूद ने पुलिस पर हुई फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना के मामले अभियुक्त विवेक वर्मा की गिरफ्तारी के लिए बीती देर कासिम बाजार एवं कोतवाली थाना की पुलिस गई थी। पुलिस को देख विवेक वर्मा ने फायरिंग करना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा की जिसके पुलिस ने विवेक वर्मा को भगाने के मामले में परिवार के दो सदस्य को गिरफ्तार किया गया। वही घटनास्थल पर कुछ खोखा की बरामदगी की गयी। एसपी ने कहा की फरार अपराधी विवेक वर्मा पूरब में भी जेल जा चुका है। उन्होंने कहा की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है।

Comments are closed.