Firozpur Triple Murder Case: Counter Intelligence Arrested Accused With Two Pistols From Sri Muktsar Sahib – Amar Ujala Hindi News Live

बरामद किए गए हथियार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) बठिंडा ने श्री मुक्तसर साहिब पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में फिरोजपुर ट्रिपल मर्डर केस में शामिल एक और अहम आरोपी लवजीत सिंह उर्फ लाभा को मुक्तसर साहिब से गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह आपरेशन एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा बीती 31 जुलाई 2024 को फिरोजपुर में हाल ही में तीन हत्याओं को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड सुनील भंडारी उर्फ नाटा सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी लवजीत सिंह गैंगस्टर सुनील भंडारी उर्फ नाटा का मुख्य साथी है और उसने ही हत्या के बाद उसे और उसके साथियों को पनाह दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने गिरफ्तार आरोपी लवजीत उर्फ लाभा के कब्जे से दो पिस्तौल- एक .30 बोर पिस्तौल और एक .32 बोर पिस्तौल के साथ चार कारतूस भी बरामद किए हैं।
एआईजी सीआई बठिंडा अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि पुलिस टीमों को गांव खाने की ढाब और गांव ईना खेड़ा में एक संदिग्ध की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईए ने श्री मुक्तसर साहिब पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बठिंडा पुलिस टीमों ने आरोपित लवजीत सिंह को गांव इनाखेड़ा के सुए पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद थाना सदर मलोट श्री मुक्तसर साहिब में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपी लवजीत सिंह एनडीपीएस अधिनियम के तहत आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहा था और सितंबर 2023 में फरीदकोट जेल से रिहा किया गया था।

Comments are closed.