First Statement Of 13-year-old Rakhi’s Grandparents On The Decision Of Juna Akhara – Amar Ujala Hindi News Live – Up:जूना अखाड़े के फैसले पर 13 वर्षीय साध्वी के दादा-दादी का बयान, बोले

राखी के दादा-दादी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के गांव टरकपुरा की राखी जूना अखाड़े की दीक्षा लेकर साध्वी बन गई है। वहीं 13 वर्ष की नाबालिग को साध्वी बनाकर दान के रूप में प्राप्त करने वाले जूना अखाड़े के महंत कौशल गिरि को सात साल के लिए अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। अब राखी के साध्वी बनने के मामले में उसके दादा-दादी का पहली बार बयान सामने आया है।

Comments are closed.