Fitness Check Of Vehicles Of Dehradun Will Be Done In Rto Only Center Sent A Letter – Amar Ujala Hindi News Live
राजधानी के वाहनों की फिटनेस जांच आरटीओ में मैन्युअल ही होगी। हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के तहत केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने राज्य को पत्र भेज दिया है। इसी सप्ताह मैन्युअल जांच शुरू हो सकती है। दरअसल, टैक्सी महासंघ और ऑटो यूनियन अलग-अलग हाईकोर्ट गए थे।

Comments are closed.