Five Cases In Atarra And Banda Police Stations In The Case Of Forced Sex Change And Attempt – Amar Ujala Hindi News Live

जिला अस्पताल में मेडिकल कराने आए पीड़ित किन्नर
– फोटो : अमर उजाला
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किन्नर गुट के हंगामे और शिकायतकर्ता किन्नर बने युवकों से मारपीट के मामले में पुलिस ने अतर्रा कोतवाली में जबरन लिंग परिवर्तन कराने के मामले में तीन और शहर कोतवाली में दो रिपोर्ट दर्ज की है। अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के ओरन रोड निवासी रूपा देवी ने तहरीर में बताया कि उसके पुत्र शिवम को 15 नवंबर को धीरू उर्फ कैटरीना जबरन पकड़कर ले गई और घर में यातनाएं देकर लिंग परिवर्तन कराने का प्रयास कराया। बिसंडा थाना क्षेत्र के गहबर गांव निवासी कासिम ने बताया कि छोटे भाई नौसाद का लिंग परिवर्तन कराकर हार्मोंस चेंज कर उसे किन्नर यासमीन बना दिया। इसके अलावा चित्रकूट के परसौंजा गांव निवासी शांति देवी ने बताया कि पुत्र शिवाकांत को 25 अप्रैल 2024 में किन्नर धीरू ने अगवा कर यातना देकर लिंग परिवर्तन करा दिया। अब वह खुशबू नाम से किन्नर है। इस पर किन्नर धीरू उर्फ कैटरीना पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Comments are closed.