Five Drug Smugglers Arrested In Amritsar Accused Have Connections With France And Pakistan – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस हिरासत में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला शहरी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के नाम गुरदासपुर स्थित वीला तेजा मोहल्ला निवासी कीरतपाल सिंह उर्फ कीरत (18), बाउपुर अफगाना दोरांगला निवासी करणबीर सिंह उर्फ करण (21), फतेहगढ़ चूड़िया थाने के अधीन पड़ते तेजा खुर्द गांव की छप्पड़वाली गली निवासी सुखदीप सिंह उर्फ सुख (18), घुमियारां मोहल्ला निवासी पकंज वर्मा उर्फ बबलू (43) अजनाला के गांव बलड़वा गांव प्यारा सिंह (40) हैं।

Comments are closed.