दमोह जिले में भी कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए दूसरी बार परीक्षा देने का अवसर मिल रहा है। जिसके लिए सुबह 9 बजे से छात्र परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं। सोमवार को दमोह के हटा में बारिश के चलते कक्षा दसवीं के छात्र पांच मिनट देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचे। जिसके चलते उन्हें पेपर देने नहीं मिला। अधिकारी का कहना है छात्र बहुत देरी से पहुंचे थे। समय निकल गया था।
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा ‘संवाद’; मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
बता दें इस साल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं में फेल होने वाले व कम अंकों से पास होने वाले छात्रों के लिए दूसरी बार परीक्षा देने का अवसर दिया है। ताकि वे फिर से परीक्षा देकर पास हो सकें और अपने अंक सुधार सकें। दमोह जिले के हटा ब्लॉक के हिनौता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र में सोमवार को विज्ञान विषय का पेपर देने छात्र पहुंचे। मुराछ गांव निवासी नीलेश साहू कक्षा दसवीं का विज्ञान का पेपर देने पांच मिनट देरी से पहुंचा। इसके बाद उसे परीक्षा केंद्र के अंदर जाने नहीं मिला। छात्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि 9 बजे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना था वह 9:05 पर परीक्षा केंद्र पहुंचा। जहां शिक्षकों ने उसे कक्षा में प्रवेश नहीं करने दिया। सुबह से बारिश हो रही थी और उसकी बाइक भी खराब हो गई। इसके चलते वह समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सका।
ये भी पढ़ें- वॉटर वुमन शिप्रा पाठक जल संवर्धन पर रखेंगी अपने विचार, होगी जल है तो कल पर बात
इस बात की जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अजीत विश्वकर्मा को लगी तो वह भी स्कूल पहुंचे। उन्होंने बताया कि नीलेश साहू का फोन उनके पास आया था कि उसे पेपर देने नहीं मिल रहा है। जब हम स्कूल पहुंचे तो इस छात्र के अलावा तीन छात्र और थे जो पांच मिनट देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। उन्हें भी परीक्षा हाल में बैठने नहीं दिया। जब परीक्षा केंद्र में मौजूद शिक्षकों से बात करनी चाही तो एक मैडम द्वारा पुलिस को बुला दिया गया। तीनों छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए। जबकि पूरे जिले में सोमवार की सुबह बारिश हो रही थी और मूराछ गांव में भी बारिश होने के चलते यह छात्र पांच मिनट देरी से परीक्षा केंद्र पहुंच पाए।
वहीं इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएल विदौलिया का कहना है कि छात्र करीब साढ़े नौ बजे परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। जबकि नियम है परीक्षा केंद्र 8 बजकर 45 मिनट तक पहुंचना है। उसके 15 मिनट बाद भी केंद्र अध्यक्ष छात्र को अंदर कर सकते हैं, लेकिन यह छात्र बहुत देर से पहुंचे। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।

Comments are closed.