मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ पीड़ितों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। सोमवार को सैकड़ों बाढ़ प्रभावित लोग कटरा प्रखंड के सह अंचल कार्यालय पहुंचे थे।बताया जा रहा है कि बागमती नदी के उफान के कारण कटरा प्रखंड का क्षेत्र प्रभावित हुआ था। बाढ़ के पानी के कम होने के बाद प्रभावित लोग धीरे-धीरे अपने घरों की ओर लौट रहे थे। प्रशासन ने पहले ही प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की घोषणा की थी।
गार्ड ने उन्हें धक्के देकर बाहर निकाला
महिलाएं मुआवजे की मांग को लेकर कार्यालय में पहुंचीं, लेकिन अचानक हंगामा शुरू हो गया। महिलाओं का आरोप है कि कार्यालय में तैनात गार्ड ने उनके साथ बदसलूकी की और गाली गलौच की। उन्होंने कहा कि गार्ड ने उन्हें धक्के देकर बाहर निकाल दिया।
ये भी पढ़ें- Live Bihar Election 2025 Live: जनसुराज ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, सुजीत कुमार भाजपा में शामिल
इस वजह से बढ़ गया बवाल
बाढ़ पीड़ित महिलाएं प्रशासन से मांग कर रही हैं कि ऐसे गार्ड को तुरंत हटाया जाए और उनसे माफी दिलवाई जाए। उनका कहना है कि जब हम अपने हक की मांग करने आए थे, तब इस तरह की कार्रवाई अनुचित और न्याय के खिलाफ थी। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि वे अपने अधिकार और मुआवजे की मांग के लिए शांतिपूर्ण रूप से आई थीं, लेकिन गार्ड की कार्रवाई के कारण उनका विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।


Comments are closed.