Flowers Of The Cantonment Stole The Show Won 48 Awards In Amar Ujala Flower Show – Amar Ujala Hindi News Live
महापौर उमेश गौतम ने कहा कि अमर उजाला की ओर से हर वर्ष बहुत ही सुंदर प्रदर्शनी लगाई जाती है। शहर भर के लोग यहां आकर अपने पुष्पों को प्रस्तुत करते हैं। बरेली वासियों के लिए यह बहुत ही सुखद क्षण होता है। इसे देखकर दुखी चेहरों पर भी मुस्कान आ जाती है।
जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि यहां पर सुंदर फूलों से सजी प्रदर्शनी लगाई गई है है। वर्षों पुराने बोन्जाई के पौधे बहुत ही सुंदर तरीके से सजाए गए हैं। सालों की मेहनत के बाद यह पौधे तैयार किए गए हैं। प्रदर्शनी के लिए सभी को बधाई।

Comments are closed.