भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.39 फीसदी या 315 अंक की गिरावट के साथ 79,801 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.31 फीसदी या 82.25 अंक की गिरावट के साथ 24,246 पर बंद हुआ है। एनएसई पर ट्रेडेड 2930 शेयरों में से 1404 शेयर हरे निशान पर और 1441 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, 85 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
इन शेयरों में आई सबसे अधिक तेजी
एनएसई के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी ELDECO HOUSING AND INDUSTRIES में 20 फीसदी, MODI RUBBER में 20 फीसदी, REPRO INDIA में 20 फीसदी, GSS INFOTECH में 20 फीसदी और MUFIN GREEN FINANCE में 20 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट SYNGENE INTERNATIONAL में 13 फीसदी, DIGICONTENT LIMITED में 9 फीसदी, MANGALAM GLOBAL में 8 फीसदी, DJ MEDIAPRINT & LOGISTICS में 8 फीसदी और SHANKAR LAL RAMPAL में 7 फीसदी दर्ज हुई।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी फार्मा में 1.08 फीसदी दर्ज हुई है। वहीं, निफ्टी मीडिया में 0.14 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.18 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.40 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.21 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.27 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है। इससे इतर सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 1.41 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.25 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.30 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.16 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.22 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.06 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.44 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.11 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.52 फीसदी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में 0.10 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
