
नारनाैल में छाई धुंध
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा में कड़ाके की ठंड जारी है। नारनाैल में जनवरी माह में दूसरी बार बुधवार को हल्की बारिश हुई। वीरवार सुबह से कोहरा व बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने वीरवार को गर्ज चमक के साथ हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। आज शाम को यह मौसम प्रणाली आगे निकल जाएगी और 17 जनवरी से एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। सम्पूर्ण इलाके में शीतलहर कोहरा की स्थिति देखने को मिलेगी। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान में गिरावट देखने को मिला। वाहन रेंगने और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आमजन बचने के लिए अलावों का सहारा लेने को मजबूर रहें। आज से स्कूल भी खुल रहे हैं।

Comments are closed.