
फॉगिंग मशीन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बारिश के बाद शहर में तेजी से मच्छर की भरमार हो गई है। नगर पालिका अपने संसाधनों से इस मौसम में डीजल इंजन आधारित थर्मल फागिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे मच्छरों का उन्मूलन नहीं हो पाता है, लेकिन सोमवार को इटली की कंपनी की फॉगिंग मशीन ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पार्षदों के अलावा नगर पालिका के अधिकारियों के समक्ष शहर के कोतवाली चौराहे से लेकर अटल चौराहे तक इसका प्रयोग किया था।
इस मशीन को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई थी, कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इसकी लागत करीब 25 लाख के आस-पास है और यह लगातार तीन घंटे तक अपना कार्य कर सकती है। जिससे तेजी से कार्य हो सकता है। जिसका इस्तेमाल विकसित देशों द्वारा मच्छरों के उन्मूलन हेतु किया जाता है।
वर्तमान में इस मशीन का प्रयोग कर बताया गया है। इसके बाद जनता और परिषद की राय के बाद इस मशीन का प्रयोग कर शहर के मच्छर मुक्त किया जा सकता है। शहर के अटल चौराहे पर नपाध्यक्ष श्री राठौर के साथ मुकेश मेवाड़ा, अर्जुन राठौर, अजय पाल, विजेन्द्र परमार, संतोष शाक्य, नरेन्द्र राजपूत आदि पार्षद और शहरवासी मौजूद थे।

Comments are closed.