
फोल्डेबल आईफोन, आईपैड
Apple के फोल्डेबल आईफोन और आईपैड का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कंपनी इनके मास प्रोडक्शन की तैयारी में है। हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के फोल्डेबल डिवाइस का मास प्रोडक्शन 2026 की दूसरी छमाही में की जा सकती है। अगले महीने इन दोनों फोल्डेबल डिवाइस का प्रोटोटाइप पेश किया जा सकता है। प्रोटोटाइप्स की टेस्टिंग पूरा होने के बाद अमेरिकी टेक कंपनी इसे मास प्रोडक्शन में भेजेगी।
इस समय पूरी दुनिया में सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन का दबदबा है। ग्लोबल फोल्डेबल स्मार्टफोन की सेल में दक्षिण कोरियाई ब्रांड की आधे से ज्यादा हिस्सेदारी है। वहीं, चीनी कंपनियां Huawei, Oppo, Xiaomi और Motorola ने भी अपने फोल्डेबल सेगमेंट को पिछले दिनों मजबूत किया है। इसके अलावा infinix और Tecno जैसे ब्रांड्स भी सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर चुके हैं।
MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक,एप्पल के Foldable iPhone और Foldable iPad का मास प्रोडक्शन अगले साल की दूसरी छमाही में शुरू की जा सकती है। इंडस्ट्री से जुड़े एनालिस्ट जेफ पू (Jeff Pu) ने दावा किया है कि एप्पल शुरुआत में दो फोल्डेबल डिवाइस का प्रोडक्शन शुरू करेगा। इनमें एक आईफोन और एक आईपैड हो सकते हैं। इन्हें Foxconn के न्यू प्रोडक्ट इंट्रोक्शन (NPI) फेज में हाल ही में इंट्रोड्यूस कराया गया है।
क्या है NPI फेज?
किसी भी स्मार्टफोन को मैन्युफैक्चर करने के लिए कई तरह के क्रिटिकल प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। इनमें कई तरह के स्टेज होते हैं। न्यू प्रोडक्ट फेज सबसे शुरुआती फेज होता है, जिसमें कॉन्सेप्ट का प्रोटोटाइप तैयार किया जाता है। इसके बाद कई तरह की टेस्टिंग की जाती है फिर जाकर मास प्रोडक्शन शुरू होता है। मास प्रोडक्शन सबसे आखिरी फेज होता है, जिसके बाद प्रोडक्ट कमर्शियली मार्केट में आने के लिए तैयार हो जाता है। न्यू प्रोडक्ट फेज में प्रोडक्ट का प्रोटोटाइप तैयार किया जाएगा। इसके बाद फाइन ट्यूनिंग और डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव करके मार्केट रेडी प्रोडक्ट तैयार किया जाता है।
क्या होंगे फीचर्स?
Pu के मुताबिक, एप्पल के ये फोल्डेबल डिवाइस अगले महीने यानी अप्रैल में प्रोटोटाइप स्टेज पर पहुंचेंगे। इसके बाद एप्पल के फोल्डेबल स्मार्टफोन का वर्किंग मॉडल रेडी हो जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो एप्पल अपने फोल्डेबल डिवाइस को 2027 की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है। फोल्डेबल आईफोन में 7.8 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, इसका कवर डिस्प्ले 5.5 इंच का हो सकता है। इसे Galaxy Z Fold की तरह बुक स्टाइल डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें साइड माउंटेड टच आईडी, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, फोल्डेबल iPad में 18.8 इंच की बड़ी OLED स्क्रीन दी जा सकती है। इस पैड को टैबलेट और लैपटॉप दोनों तरह से यूज किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें – Nothing का सस्ता CMF Phone 2 जल्द होगा लॉन्च, कैमरा डिटेल समेत कई फीचर्स आए सामने
