Footwear Showroom Owner In Sirsa Showed Honesty, Returned The Lost Purse Of A Woman From Himachal – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल की महिला काजल को पर्स लौटाकर इंसानियत दिखाते लक्की गोयल
– फोटो : संवाद
विस्तार
सिरसा जिला के शहर कालांवाली के हुकम्स फुटवियर के संचालक लक्की गोयल ने दिया ईमानदारी का परिचय दिया है। लक्की गोयल ने वीरवार शाम को रास्ते में मिले मोबाइल, नगदी, जरूरी कागजात से भरे एक पर्स को लौटाकर इंसानियत की एक मिसाल कायम की है। जिस पर हिमाचल की महिला काजल जोकि कालांवाली में आई हुई है ने लक्की गोयल का आभार व्यक्त किया है।
लक्की गोयल ने बताया कि वह किसी काम से खुह वाला बाजार में जा रहे थे। इस दौरान उन्हें हरे वाली डाल के पास एक पर्स मिला। पर्स में मौजूद फोन से काॅल उठाई नहीं जा रही थी। तब उन्होंने पर्स के असली मालिक का पता लगाकर अपनी दुकान पर बुलाया। पर्स में एक मोबाइल, करीब 5-7 हजार रुपये कैश, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित कई जरूरी कागजात थे। तब उन्होंने तसल्ली से सारा सामान चैक करके असली मालिक को सौंप दिया।
पर्स पाने के बाद महिला काजल ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर कालांवाली में आई हुई थी और मार्केट घूम रही थी। इसी दौरान उसका पर्स गिर गया। जिससे वह काफी परेशान भी थी, इसी दौरान उसके रिश्तेदारों के पास फोन आया कि उसका पर्स लक्की गोयल के पास है। वह दुकान पर जाकर अपना पर्स लेकर आई और साथ ही दुकानदार का आभार भी व्यक्त किया।

Comments are closed.