For The First Time In Aiims Bilaspur, Lung Tumor Surgery Was Done Using Vats Technique – Amar Ujala Hindi News Live

एम्स बिलासपुर में फेफड़े के ट्यूमर की सफल सर्जरी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
एम्स बिलासपुर ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। एम्स में पहली बार वीडियो असिस्टेड थेरोसि सर्जरी (वीएटीएस) के माध्यम से फेफड़े के ट्यूमर की सफल सर्जरी की गई। इस सर्जरी को प्रसिद्ध ऑन्कोसर्जन डॉ. चित्रेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया। वीएटीएस एक आधुनिक तकनीक है, जिसमें सर्जन छोटे चीरे के माध्यम से फेफड़ों से ट्यूमर निकालते हैं। यह पारंपरिक ओपन सर्जरी की तुलना में कम दर्द, तेज रिकवरी प्रदान करती है।

Comments are closed.