Foreign Minister S Jaishankar Said It Is Necessary To Have Safe Hands To Take India Forward – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi:विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले

एस जयशंकर
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
यूक्रेन-रूस का युद्ध जारी है और अन्य भी भू-राजनीतिक तनाव चल रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि एक तूफान चल रहा है और यह बदतर होने वाला है। उन्होंने कहा कि ऐसे में भारत को कठिन दौर से बाहर निकालने के लिए सुरक्षित हाथों का होना बेहद जरूरी है। ये बातें उन्होंने मतदान से पहले दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन द्वारा संचालित स्कूल में आयोजित एक वार्ता के दौरान कहीं।
दर्शकों में मतदाता ऐसे शामिल थे, जो पहली बार मतदान करेंगे। जयशंकर ने उनसे अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया और रेखांकित किया कि विकल्प चुनते समय यह महत्वपूर्ण है कि दुनिया आपके दिमाग में होनी चाहिए। चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर कुछ राजनेताओं द्वारा इस्तेमाल की जा रही कहानी पर एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि लोग कह रहे हैं कि पीओके भारत का हिस्सा होगा, पीओके हमेशा भारत का हिस्सा था।’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘पीओके जिन कारणों से हम सभी जानते हैं, वर्तमान में पाकिस्तान के कब्जे में है। अब, हम जो देख रहे हैं, पीओके में बहुत अधिक अशांति है। हम केवल अनुमान लगा सकते हैं कि लोग पीओके में उत्साहित क्यों हो रहे हैं। एक कारण यह हो सकता है वे कश्मीर घाटी में प्रगति देख रहे हैं और कह रहे हैं कि उनका जीवन बेहतर हो रहा है, मैं क्यों पीछे रहूं – शायद यही कारण है।’
उनकी टिप्पणियां पीओके में गेहूं के आटे की ऊंची कीमतों और बढ़े हुए बिजली बिलों और करों के खिलाफ कई लोगों के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में आईं। हाल ही में बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीओके भारत का है और देश इसे किसी भी कीमत पर भापत वापस लेगा। जयशंकर ने कहा कि दुनिया आज बहुत कठिन दिख रही है, क्योंकि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है। इजराइल-गाजा, इजराइल-ईरान के साथ मुद्दे हैं और भारत के साथ सीमा मुद्दे हैं। उत्तर में चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा है।
उन्होंने कहा कि एशिया में दक्षिण चीन सागर में तनाव है और इस सबके परिणामस्वरूप, दुनिया की आर्थिक स्थिति बहुत कठिन है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि जब हम भविष्य को देखते हैं, तो हम सोचते हैं कि भारत को तूफान से कैसे सुरक्षित निकाला जाए, हमारे चारों ओर एक तूफान है। तूफान बढ़ रहा है, यह बदतर होने वाला है। लेकिन यह बिल्कुल महत्वपूर्ण है जयशंकर ने कहा, हमारे पास सुरक्षित हाथ, अच्छे, समझदार लोग हैं, जो हमें बहुत कठिन दौर से बाहर निकालते हैं।

Comments are closed.