Forest Department Recruitment Preparations Underway To Recruit From Acf To Ranger Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

मीटिंग ( फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वन विभाग में एसीएफ, रेंजर से लेकर वन आरक्षी तक की कमी जल्द दूर हो सकेगी। विभाग ने एसीएफ, रेंजर और वन निगम में लैगिंग अधिकारी के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा था, इसके बाद आयोग ने एसीएफ, रेंजर और लैगिंग अधिकारी के आवेदन से जुड़ी तारीख जारी की है।

Comments are closed.