Former Bjp Candidate Rakesh Choudhary Dies After Swallowing Poisonous Substance, His Wife Admitted In Tanda – Amar Ujala Hindi News Live

पूर्व भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी
– फोटो : संवाद
विस्तार
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राकेश चौधरी की मंगलवार को जहर खाने से मौत हो गई। मंगलवार शाम को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। किन्हीं कारणों से राकेश और उनकी पत्नी ने सोमवार देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें टांडा ले गए थे। उपचार के दौरान मंगलवार अपराह्न चार बजे राकेश ने दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी खतरे से बाहर है।
दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि चर्चाएं हैं कि घरेलू विवाद के चलते दंपती ने यह कदम उठाया है। वहीं, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पोस्टमार्टम और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस परिवार के सदस्यों के बयान भी कलमबद्ध कर रही है। राकेश की पत्नी टांडा में उपचाराधीन हैं।
पुलिस को उम्मीद है कि जल्द वह बयान देने में सक्षम होंगी, इसके बाद ही कारणों के संबंध में कोई पुष्टि की जा सकती है। राकेश ने वर्ष 2019 में उपचुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। वह इस चुनाव परिणाम में दूसरे स्थान पर रहे थे। 2020 में भाजपा भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए। वर्ष 2024 के उपचुनाव में फिर निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन फिर हार का सामना करना पड़ा था। राकेश की मौत पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Comments are closed.