Former Chief Minister Jairam Thakur Said- Congres Guarantees Cheated Himachal, People Of Haryana Should Alert – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में झूठी गारंटी दी, जिससे वहां के लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं। वहीं राहुल व प्रियंका गांधी वहीं गारंटी दो दिन से हरियाणा में दे रहे हैं। हरियाणा वासियों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि कांग्रेस की गारंटी हिमाचल की तरह हरियाणा में भी पूरी नहींं होंगी। ठाकुर मंगलवार को रोहतक में भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
ठाकुर ने कहा कि दो साल पहले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कहा था कि हर महिला के खाते में 1500 रुपये मासिक आएंगे, लेकिन अभी तक एक पैसा नहीं आया। युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन एक विज्ञापन तक नहीं निकाला। 80 रुपये किलो तक गाय व भैंस का दूध खरीदने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। दो रुपये किलो गाय व भैंस का गोबर खरीदने का वादा किया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
उल्टा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री विधानसभा में कहते हैं कि सरकार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। खुद मुख्यमंत्री व मंत्री दो-दो माह का वेतन अभी नहीं लेते हैं। इतना ही नहीं, वहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि गारंटी देने वाले चले गए, मैं गारंटी पूरी करने की स्थिति में नहीं हूं। जयराम ठाकुर ने कहा कि वे हरियाणा के लोगों को सतर्क व आगाह करने आए हैं। कांग्रेस के बहकावे में मत आना, क्योंकि कांग्रेस की गारंटी देती है, लेकिन पूरा नहीं करती। दूसरी तरफ भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें बिना पर्ची व खर्ची के नौकरी दी जाएंगी। पहले भी हरियाणा सरकार ने 1 लाख 44 हजार नौकरी दी।
जयराम ठाकुर बोले, किसी घोषणा या संकल्प पत्र में नहीं किया 15 लाख का वादा
एक सवाल के जवाब में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने किसी घोषणा पत्र या संकल्प पत्र में यह नहीं कहा था कि 15 लाख रुपये हर भारतवासी के खाते में आएंगे। केवल काले धन के संदर्भ में यह बात सामने आई थी।

Comments are closed.