Former Industry Minister Kriparam Punia Passed Away In Jhajjr, Punia Was A Resident Of Salhawas – Amar Ujala Hindi News Live

पूर्व उद्योग मंत्री रहे कृपाराम पुनिया
– फोटो : संवाद
विस्तार
देवीलाल सरकार में उद्योग मंत्री रहे कृपाराम पुनिया का आज निधन हो गया है। उनका जन्म जिले के साल्हावास में एक जनवरी 1936 को हुआ था। वह हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री व रिटायर्ड आईएएस थे। उन्होंने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार पंचकुला में होगा। उनके पांच बेटे और एक बेटी हैं।

Comments are closed.