
दुष्कर्म।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दलित बालिका से दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन से पूर्व विधायक अमर सिंह यादव अनशन पर थे। 2 दिसंबर को एसपी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया तो उन्होंने अनशन समाप्त कर दिया।
बता दें कोतवाली के एक गांव निवासी दलित बालिका ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीड़िता के परिजन इससे संतुष्ट नहीं थे। प्रकरण मे पूर्व विधायक अमरसिंह यादव ने दखल देकर बाकी के चार नामजदों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसील परिसर के बाहर क्रमिक अनशन शनिवार शुरू किया। सोमवार को मामले की जांच एसपी द्वारा करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

Comments are closed.