Former Mp Ratnlal Kataria Father Rss Worker Jyotiram Kataria Passes Away In Ladwa – Amar Ujala Hindi News Live

ज्योतिराम कटारिया की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व पार्षद एवं जनसंघी ज्योतिराम कटारिया नहीं रहे। उन्होंने 97 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहा दिया। कटारिया ने अपने पैतृक गृह लाडवा में अंतिम सांस ली। ज्योतिराम कटारिया भाजपा नेता एवं तीन बार के सांसद रहे स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के पिता थे। 18 मई 2023 को रतनलाल कटारिया का भी निधन हो गया था। दिवंगत के बेटे सुरेश कटारिया ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।

Comments are closed.