Former Sp Leader Filed Case Against Woman For Blackmailing And Extorting 6.77 Lakh From Him In Agra – Amar Ujala Hindi News Live

demo
– फोटो : freepik
विस्तार
उत्तर प्रदेश में आगरा के सपा नेता के खिलाफ एक युवती ने पार्टी में शिकायत की थी। इसके बाद इन्हें पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया गया। अब यह मामला एक बार फिर चर्चा में है। इस बार पार्टी से निष्कासित सपा नेता ने युवती पर ब्लैकमेल करके पैसे वसूलने का आरोप लगाया है।
पूर्व सपा नेता राहुल गुर्जर ने ताजगंज थाना में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मैनपुरी की युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करके 6.77 लाख रुपये वसूलने का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि यमुना किनारा स्थित होटल में आने-जाने के दौरान कर्मचारी युवती ने उनसे मेलजोल बढ़ाया। घूमने जाने के दौरान मोबाइल से वीडियो और फोटो खींचकर ब्लैकमेल कर रही है। युवती की ही शिकायत पर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है।

Comments are closed.