अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के एक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी को बापर्दा गिरफ्तार किया है और जल्द ही उनकी पहचान करवाई जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक आर्टिफिशियल चेन बरामद की गई है।
कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना स्कीम नंबर एक में स्थित कबूतर पार्क के पास की है। दो व्यक्ति वहां खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार चार युवक मौके पर पहुंचे और दोनों व्यक्तियों से पैसे मांगने लगे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए एक मोबाइल फोन और 1100 रुपये नकद लूट लिए। साथ ही, एक व्यक्ति के गले से आर्टिफिशियल चेन भी छीन ली और मौके से फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर चार आरोपियों निशांत, मुकुल, विशाल और साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में चारों आरोपियों ने कबूल किया कि उनके पास खर्च चलाने के लिए पैसे नहीं थे, इसी कारण उन्होंने लूट की योजना बनाई। योजना के तहत वे दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
पढ़ें: घर से भागकर प्रेमी जोड़े ने की शादी, पुलिस ने एक्शन लिया तो ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक
आज पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब पुलिस इनसे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने पूर्व में भी इस तरह की कोई वारदात की है, और यदि हाँ, तो वे वारदातें कहां-कहां हुई हैं। इसके साथ ही पुलिस पीड़ित की मदद से चारों की शिनाख्त परेड भी कराएगी। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, चारों आरोपी बापर्दा ही रहेंगे। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर अन्य संभावित वारदातों का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

Comments are closed.