Four Bike Borne Miscreants Opened Fire On Youth In Rohtak, Victim Narrowly Escaped – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतक के महम थाना क्षेत्र में बाइक सवार चार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, लेकिन युवक भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
महम के वार्ड नंबर पांच निवासी अंकित अपनी आई-20 कार में सवार होकर रोहतक-हिसार रोड के पास बेरी रोड पर पहुंचे। लघुशंका के लिए अंकित ने अपनी गाड़ी रोक दी थी, तभी एक बाइक पर चार बदमाश वहां पहुंचे और अंकित पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। अंकित ने भागकर हमले से खुद को बचाने की कोशिश की, और बदमाशों ने दोबारा फायर करने का प्रयास किया, लेकिन अंकित किसी तरह सुरक्षित निकलने में सफल रहा।
घटना के बाद अंकित ने चारों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ महम थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
महम थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुराग जुटाने का प्रयास किया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा।

Comments are closed.