Four Cubs Died In Etawah Lion Safari, Safari Administration Claims All Four Were Born Dead, Sent For Post Mor – Amar Ujala Hindi News Live – Up:इटावा लायन सफारी में चार शावकों की मौत, सफारी प्रशासन का दावा

सफारी में विचरण करते शावक। आर्काइव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा लायन सफारी पार्क में गुरुवार रात शेरनी चार शावकों को जन्म दिया। इनमें से सभी की मौत हो गई। हालांकि सफारी प्रशासन का दावा है कि 20 दिन पहले ही प्रसव हो जाने की वजह से चारों शावक मृत ही पैदा हुए थे। सभी को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है।
सफारी की दो शेरनी गर्भवती थी। दोनों के प्रसव जून में होने थे। गुरुवार रात को अचानक शेरनी रूपा प्रसव अवस्था में आ गई। जानकारी पर चिकित्सीय टीम के साथ ही सफारी प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए। कुछ देर बाद शेरनी ने चार शावकों को जन्म दिया। उनकी मौत हो गई।
हालांकि, सफारी प्रशासन का दावा है कि चारों मृत ही पैदा हुए थे। सफारी के निदेशक डॉ. अनिल पटेल ने बताया कि रूपा का प्रसव जून में होना था। उसके हिसाब से निगरानी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर भी बुला लिए गए थे, लेकिन गुरुवार रात अचानक उसने चार मृत शावकों को जन्म दे दिया।

Comments are closed.