Four Including Three Members Of Family Of Faridkot Died In Accident In Canada – Amar Ujala Hindi News Live

फरीदकोट के परिवार के तीन लोगों की कनाडा में मौत
– फोटो : फाइल
विस्तार
कनाडा में हुए सड़क हादसे में जैतो के गांव रोड़ीकपूरा के रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों और उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार पिछले 15 साल से कनाडा में रह रहे गांव के सुखवंत सिंह सुख बराड़ अपनी पत्नी राजिंदर कौर, बेटी कमल कौर और साली छिंदर कौर के साथ कनाडा में रहते अपने गांव के शेर सिंह से मिलने जा रहे थे। तभी वे हादसे का शिकार हो गए जिसमें चारों की मौत हो गई।

Comments are closed.