Four Lakh Rupees Looted From Car Rider In Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Jan 29, 2025 {“_id”:”679787506ae6b19c3e003e3c”,”slug”:”four-lakh-rupees-looted-from-car-rider-in-kapurthala-2025-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कपूरथला में फिल्मी अंदाज में लूट: कार सवार से लूटे चार लाख रुपये, बाइक पर आए बदमाशों ने तोड़ा शीशा, ले गए कैश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} पुलिस मामले की जांच कर रही है। – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा एक्शन-क्राइम थ्रिलर का डबल डोज,… Aug 26, 2024 10th Class Student Dies Drowning In Canal In Karnal –… Jul 5, 2024 विस्तार पंजाब के कपूरथला में लूट की बड़ी वारदात हुई है। कपूरथला के ढिलवां क्षेत्र में कार सवार व्यक्ति से लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में चार लाख रुपये लूट लिए। इस वारदात को बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंजाम दिया है। थाना ढिलवां पुलिस ने पीड़ित के बयान के बाद तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने शिकायत की पुष्टि की है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला पुराना डाकखाना वाली गली, रइयां के रहने वाले गुरमीत सिंह बताया कि शनिवार को वह अपनी कार में भतीजी राजवीर कौर को ढिलवां के डिप्स स्कूल में पेपर छोड़ गया था। वहां से वह जालंधर गया था। जालंधर में उसने अपने भतीजे अमरजीत सिंह से चार लाख रुपये उधार लिए थे। भतीजे ने 500-500 के नोटों की 8 गड्डिया (चार लाख रुपये) उसे दिए थे। गुरमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने भतीजे से रुपये लेकर अपनी जैकेट में रख लिए और गाड़ी में बैठने के बाद जैकेट से पैसे निकाल कर गाड़ी के डैशबोर्ड में रख दिए। इसके बाद जब वह वापिस ढिलवां अपनी भतीजी राजवीर कौर को लेने के लिए स्कूल आया। जब वह पानी वाली टंकी के नजदीक पहुंचा तो पीछे से एक बाइक सवार पर आए तीन युवकों ने उसकी कार के पास आकर गाड़ी का शीशा तोड़कर डैशबोर्ड में रखे चार लाख रुपये निकाल लिए और फरार हो गए। ढिलवां थाना के एसएचओ मनजीत सिंह के अनुसार पुलिस ने पीड़ित गुरमीत सिंह के बयान दर्ज करने के बाद तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। Source link Like0 Dislike0 23200100cookie-checkFour Lakh Rupees Looted From Car Rider In Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.