Four People Died In An Accident While Going To Bageshwar Dham, Wife Said Why Did They Not Take Me With Them – Amar Ujala Hindi News Live – Up:बदहवास पत्नी बोली
Farrukhabad News: छतरपुर सड़क हादसे में जिले के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक परिवार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नरैनामऊ का निवासी है और बागेश्वर धाम दरबार में हाजिरी लगाने जा रहा था।

दंपती समेत चार की मौत का मामला
– फोटो : amar ujala
विस्तार
फर्रुखाबाद धर्मयात्रा जाते वक्त हादसे में चार लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। गोविंद की पत्नी बदहवास है। वह कह रही कि मुझे क्यों नहीं अपने साथ ले गए तुम लोग। उसकी गोद में मात्र डेढ़ साल की बेटी है। बड़े भाई के तीन और छोटे भाई के दो बच्चों के भविष्य को लेकर हर किसी की आंखें नम हैं। अस्पताल के वार्डबॉय ने बड़े भाई अनिल को सूचना दी थी।
दुर्घटना के बाद घायल मनोज के साले मोनू को छतरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान ड्यूटी वार्डबॉय ने उससे मोबाइल नंबर पूछा। मोनू ने बड़े भाई अनिल का नंबर बता दिया। अनिल के पास सबसे पहला फोन वार्डबॉय का आया। उसने हादसे की जानकारी दी, तो अनिल सन्न रह गए। हादसा बड़ा होने की वजह से इन्होंने परिजनों को बताया।

Comments are closed.