Four People Including A Kanwar Yatri Died In Two Road Accidents Roorkee Haridwar Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Roorkee: दिल्ली

सड़क हादसा।
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
रुड़की क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हो गए है। मृतकों में एक कावड़ यात्री भी शामिल है। दिल्ली- हरिद्वार हाईवे पर नगला इमरती के समीप दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
Trending Videos
इसमें रुड़की के बेलडा गांव निवासी अमन चौधरी व अमरेश चौधरी की ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार कांवड़ यात्री सागर निवासी गांव पिंजरा, यमुना नगर, हरियाणा की मृत्यु हो गई। उसका साथी विशाल घायल हो गया। दूसरी दुर्घटना रुड़की के बेलडा गांव के समीप हुई यहां एक बाइक कार से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार अमित निवासी बेहदकी सैदाबाद झबरेड़ा की मृत्यु हो गई। उसका साथी विक्की घायल हो गया।

Comments are closed.