Four States Looking For Jogendra Gyong Alias Joga Don Of Kaithal, Delhi Police Has Brought Him Back To India – Amar Ujala Hindi News Live

जोगेंद्र ग्योंग
– फोटो : संवाद
विस्तार
कैथल। कुख्यात बदमाश सुरेंद्र ग्योंग का भाई जोगेंद्र ग्योंग कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता रणदीप सुरजेवाला से फिरौती मांग सुर्खियों में आया था। जोगेंद्र पर हरियाणा सहित पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या एवं फिरौती की वारदातों को अंजाम दे चुका है। इन चार राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी। उस पर चार राज्यों में लूट, हत्या-फिरौती के 37 से अधिक केस चल रहे हैं। वह हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में नंबर दो पर है।

Comments are closed.