Fourth Day Of Panch Kalyanak Mahotsav Was Filled With Spirit Of Religious Penance And Renunciation – Ajmer News
श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव का चौथा दिन धर्म, तप और वैराग्य की भावना से ओत-प्रोत रहा। आज तपकल्याणक के शुभ अवसर पर सुबह भगवान के अभिषेक और पूजा का आयोजन हुआ। इसके बाद तपकल्याणक की विधि पूर्ण की गई और सभी मूर्तियों को दीक्षा प्रदान कर उनके वस्त्र उतारे गए, जो वैराग्य का प्रतीक है।

Comments are closed.