Fraud Of Rs 12.57 Lakh Was Committed In Name Of Getting A Job In Bank In Place Of Father In Narnaul – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नारनौल में पिता की मौत के बाद बेटी को नौकरी लगवाने झांसा देकर 12 लाख 57 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। उक्त व्यक्ति ने खुद को हाईकोर्ट का वकील बता कर परिवार को झांसा दिया। महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस शिकायत में नारनौल निवासी सरोज सोपर्णा ने बताया कि उसके पति पूर्ण चंद सोपर्णा सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नारनौल में स्कैल-2 मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। जो रेवाड़ी डेपुटेशन पर थे और नौकरी के दौरान ही उनकी 19 मई 2014 को मौत हो गई थी।
शिकायत कर्ता ने बैंक से अपनी पति की मृत्यु के बाद उनकी जगह पर अपनी बेटी की एक्सग्रेशिया स्कीम के तहत नौकरी के लिए कई बार आग्रह किया, लेकिन बैंक की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपी रवि दत्त शर्मा उनके घर आया और उसने खुद को वकील बताया। उसने कहा कि वह चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करता है। वह आपकी लड़की को एक्सग्रेशिया स्कीम के तहत हाईकोर्ट में केस दायर करके नौकरी लगवा देगा। जिसके लिए उसने अपनी फीस 40,000 रुपये बताई थी।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने पति के मृत्यु प्रमाण पत्र व नौकरी से संबंधित दस्तावेज और अपनी लड़की के कागजात दे दिए। 21 नवंबर 2021 को आरोपी को 40,000 रुपये बतौर फीस आनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे। उस समय उसने कहा कि दो माह के अंदर नौकरी लगवा देगा । इसके बाद वह मई 2022 में मिला और कहने लगा की बैंक में बात हो गई है। उसने कहा कि जो पैसा एक्स ग्रेशिया का मिला था, वह रकम बैंक को वापिस करनी पडे़गी। जब उन्होंने इस बाबत बैंक में पता किया तो बैंक वालों ने ऐसी किसी भी बात से मना कर दिया। लेकिन आरोपी ने कहा कि उसकी बैंक में बड़े अफसरों के साथ सेटिंग है।
इसके लिए उसने 31 मई 2022 को आठ लाख रुपये ले लिए। उसके बाद आरोपी ने कहा कि जो पैसे एक्स ग्रेशिया का मिला था उस रकम को ब्याज समेत बैंक को वापिस करना पडे़गा। महिला ने आरोपी के कहने पर 18 मार्च 2023 को 2,08,000 रुपये दोषी के खाता में ट्रांसफर किये। इसके बाद 24 मई 2023 को 1,45,000 रुपये और 21 जून 2023 को 64,000 रुपये आरोपी के खाता में डाले। इसके बाद भी आरोपी महिला को नौकरी का झांसा देता रहा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments are closed.