Fraudsters Duped Retired Principal Of Rs 42 Thousand By Promising Treatment Package At Patanjali In Fatehabad – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहाबाद के मॉडल टाउन निवासी रिटायर कॉलेज प्रिंसिपल राजेश मेहता के साथ ठगों ने पतंजलि के योगग्राम में ट्रीटमेंट पैकेज देने के नाम पर 42 हजार 600 रुपये की ठगी कर ली। मामले को लेकर राजेश मेहता ने शहर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मामले के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में राजेश मेहता ने बताया कि 15 जून को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई और अपने आप को पतंजलि हरिद्वार का मैनेजर बताते हुए कहा कि क्या आप पतंजलि योगग्राम में ट्रीटमेंट लेना चाहते है। जब हां कहा तो ट्रीटमेंट को लेकर पैकेज भेजे। जिसमें से महाऋषि कॉटेज सात दिन के लिए 6000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से 42000 रुपये और डॉक्टर फीस 600 रुपये मिलाकर 42600 रुपये गूगल पे द्वारा भेज दिए गए।
ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट वाट्सअप द्वारा उन्हें भेज दिया गया। आरोप है कि इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो भी मंगवाई गई। इसके बाद उन्हें पेमेंट की रसीद और कॉटेज नंबर पतंजलि के लेटर हेड पर हस्ताक्षर व मोहर के साथ वाट्सअप पर भेजा गया। इसके बाद 18 जून को पत्नी के साथ योगग्राम हरिद्वार में पहुंचे और पतंजलि के मैनेजर को दस्तावेज दिखाए तो उन्होंने कहा कि आपकी और पत्नी की कोई बुकिंग यहां नहीं हुई है। ये ही दस्तावेज भी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Comments are closed.