
फ्री फायर मैक्स में आए नए रिडीम कोड्स।
फ्री फायर मैक्स भारतीय रीजन का एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम ने अपने ग्राफिक्स और कैरेक्टर्स के दाम पर युवाओं और बच्चों के बीच में अच्छी पहुंच बना ली है। बता दें कि फ्री फायर भारत में बैन है लेकिन कुछ ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं जिससे पता चला है कि कंपनी जल्द ही फ्री फायर को भारत में एक नए नाम के साथ लॉन्च कर सकती है। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो बता दें कि गरेना ने 6 अप्रैल 2025 के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं।
गरेना करोड़ों भारतीय प्लेयर्स को आज के रिडीम कोड्स में गन स्किन, डायमंड्स, ग्लू वॉल, कैरेक्टर्स के साथ साथ कई सारे वाउचर्स और रिवॉर्ड्स दे रहा है। इन गेमिंग आइटम्स को फ्री में लेकर प्लेयर्स अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं और साथ ही आसानी से गेम को जीत भी सकते हैं।
खास तरह से डिजाइन होते हैं Free Fire Max के कोड
बता दें कि गरेना हर दिन सभी अलग-अलग रीजन के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज करता है। इन रिडीम कोड्स को नंबर और अक्षर से मिलाकर डिजाइन किया जाता है जो कि सामान्यत: 12 से 16 अंक के होते हैं। रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही एक्टिव होते हैं इसलिए इन्हें समय पर रिडीम करना जरूरी है। कुछ समय बाद ये रिडीम कोड्स अपने आप ही एक्सपायर हो जाते हैं।
Free Fire Max Redeem Codes Today 6 April 2025
- P4O7I1U3Y5T8R9E
- FFWCY6TSX2QZ
- F4G7H9J2K5L8M1N
- H8J1K3L5X7Z9Q2W
- M2N5B7V9C1X3Z6A
- X7C9V2B4N6M1Q3W
- PXTXFCNSV2YK
- U3I6O9P1A4S7D8F
- V6C8X1Z3A5S7D9F
- B5N8M2K4L7J9H1G
- A3S6D9F2G5H1J4K
- D8F1G3H5J7K9L2Z
- T2Y5U7I9O1P4A6S
- R4T6Y8U1I3O5P7A
बता दें कि गरेना खिलाड़ियों को इवेंट के जरिए भी फ्री गेमिंग आइटम्स देता है। हालांकि इवेंट में गेमिंग आइटम लेने के लिए प्लेयर्स को कई सारे टास्क पूरे करने होते हैं। लेकिन, अगर रिडीम कोड्स हैं तो उन्हें बिना टास्क के ही गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं। बता दें कि बिना रिडीम कोड्स के अगर कोई गेमिंग आइटम चाहिए तो प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं लेकिन वहीं अगर रिडीम कोड्स होने से डायमंड्स भी बच जाते हैं। आपको बता दें कि गरेना की ऑफिशियल रेडेम्प्शन वेबसाइट से ही रिडीम कोड्स को रिडीम किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- BSNL के साथ जुड़े 55 लाख नए ग्राहक, केंद्रीय मंत्री ने दी कंपनी को लेकर बड़ी जानकारी
