Friday Ka Rashifal: आज वैवाहिक जीवन में मिलेगा आनंद, मां के स्वास्थ्य की रहेगी चिंता, पढ़ें अपना राशिफल
आज का राशिफल, १४ अक्टूबर २०२२ Aaj Ka Rashifal, 14 October 2022 | शुक्रवार के स्वामी ग्रह शुक्र हैं। साथ ही ये दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए भी उत्तम माना जाता है। ऐसे में जिन लोगों का जन्म शुक्रवार के दिन होता है, उन लोगों पर मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह दोनों का प्रभाव अच्छा होता है। पढ़ें, अपना राशिफल और जानें आज कैसा रहेगा आपका भाग्य…
मेष राशिफल (MESH RASHIFAL, 14 OCTOBER 2022)
आज आप खर्च में संयम बनाए रखें. अनावश्यक कारणों पर भी धन खर्च हो सकता है. धन संबंधी एवं लेन-देन संबंधी सभी कामों में सावधानी रखने की जरूरत है. किसी के साथ विवाद न हो, इसका ध्यान रखें. मित्रों एवं परिवारजनों के साथ मनमुटाव होने की आशंका बनी रहेगी. आज का दिन मध्यम फलदायी है.
वृष राशिफल (VRISHABHA RASHIFAL, 14 OCTOBER 2022)
आज का दिन शुभ फलदायी है. आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी. मानसिक रूप से आज आप वैचारिक स्थिरता का अनुभव करेंगे. इसके परिणामस्वरूप आप लगन के साथ काम कर पाएंगे. अपने उत्तदायित्व अच्छी तरह से निभा पाएंगे. आर्थिक योजना बना सकेंगे. आभूषण, सौंदर्य प्रसाधन और मनोरंजन के पीछे खर्च होगा. परिवार के सदस्यों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
मिथुन राशिफल (MITHUN RASHIFAL, 14 OCTOBER 2022)
आज आपका दिन शारीरिक एवं मानसिक अस्वस्थता के साथ चिंता में भी रहेगा. शारीरिक कष्ट, विशेषकर आंखों में पीड़ा होने की आशंका रहेगी. परिजनों और स्नेहियों के साथ किसी घटना की संभावना है. आज कोई भी काम बिना विचारे नहीं करें. आपकी बात-चीत या व्यवहार से किसी को कोई भ्रम न हो
इसका ध्यान रखें. दुर्घटना में संभलना अनिवार्य है. आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा. मानसिक चिंता के कारण मन व्यग्र रहेगा. अनुचित कार्यो में शक्ति का व्यय होगा. आध्यात्मिकता और ईश्वरीय शक्ति आपकी सहायक सिद्ध होगी.
कर्क राशिफल (KARK RASHIFAL, 14 OCTOBER 2022)
आज का दिन आपके लिए बहुत लाभकारी है. आपकी आय में वृद्धि होगी. किसी अन्य तरीके से भी आर्थिक लाभ होगा. मित्रों के साथ मुलाकात हो सकती है. व्यापार में लाभ होगा. संतान और जीवन साथी से सुख मिलेगा. शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. चिंता से मुक्ति का अनुभव करेंगे. मित्रों के साथ किसी प्राकृतिक स्थान पर जाने की योजना बन सकती है. आज का दिन भोजन सुख के लिए अच्छा है.
सिंह राशिफल (SINGH RASHIFAL, 14 OCTOBER 2022)
आज का दिन नौकरी और व्यवसाय के लिए लाभदायक है. अपने काम से सभी को प्रभावित करेंगे. दृढ़ता और आत्मविश्वास के कारण अपने काम को अच्छी तरह से पूरा कर सकेंगे. अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे. पदोन्नति की संभावना भी है. पिता से लाभ हो सकता है. जमीन और वाहन से सम्बंधित काम करने का यह उचित समय है. खेल और कला जगत में अपना टैलेंट बताने के लिए भी समय अच्छा है.
कन्या राशिफल (KANYA RASHIFAL, 14 OCTOBER 2022)
आपका आज का दिन धार्मिक काम में व्यतीत होगा. किसी धार्मिक स्थान पर जा सकेंगे. विदेश जाने का अवसर मिलेगा. दोस्तों से लाभ मिलेगा. कार्यालय में उच्च अधिकारियों से बातचीत में सावधान रहें. आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे.
तुला राशिफल (TULA RASHIFAL, 14 OCTOBER 2022)
आज आपको अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है. धार्मिक कामों और उसमें सफलता प्राप्ति के लिए समय उत्तम है. आपको अभी नए काम नहीं शुरू करना चाहिए. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आपके विरोधी आपकी तकलीफ बढ़ा सकते हैं. भगवान के नाम का स्मरण करने और ध्यान से मन को शांति मिल सकेगी.
वृश्चिक राशिफल (VRISCHIKA RASHIFAL, 14 OCTOBER 2022)
आज आपके दैनिक काम में परिवर्तन हो सकेगा. आज पूरी तरह से मनोरंजन और मौज मस्ती के मूड में रहना चाहेंगे. मित्रों और परिवार के सदस्यों का साथ मिल सकेगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आप नए पोशाक और वाहन भी खरीद सकेंगे. भागीदारी में लाभ प्राप्त कर सकेंगे. वैवाहिक जीवन में आनंद के पल बिता सकेंगे. प्रियजनों से मिलना होगा और आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है.
धनु राशिफल (DHANU RASHIFAL, 14 OCTOBER 2022)
आज आपको वित्तीय लाभ हो सकेगा. नौकरी में लाभ और आय में वृद्धि होगी. सहकर्मियों से मदद मिलती रहेगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर- परिवार में सुख- शांति बनी रहेगी. आपके विरोधियों की कोई भी चाल आपके खिलाफ सफल नहीं हो सकेगी. आपके काम की सराहना होगी. मित्रों से लाभ मिलने की संभावना है.
मकर राशिफल (MAKAR RASHIFAL, 14 OCTOBER 2022)
आपको मानसिक भय और उलझन रहेगी, जिसके कारण आप को योग्य निर्णय नहीं ले सकेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है. संतान की चिंता हो सकती है. काम में सफलता नहीं मिलने से निराशा हो सकती है. पेट संबंधी तकलीफ रहेगी. प्रवास के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है.
कुंभ राशिफल (KUMBH RASHIFAL, 14 OCTOBER 2022)
मन में भय और सुस्ती के कारण आप निराशा का अनुभव करेंगे. परिवार में संघर्ष और निकटस्थ लोगों के साथ मतभेद हो सकता है. समय पर भोजन नहीं मिल सकेगा. नींद नहीं ले पाएंगे. मां के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. सार्वजनिक रूप से सम्मान को हानि न पहुंचे, इसका ध्यान रखें.
मीन राशिफल (MEEN RASHIFAL, 14 OCTOBER 2022)
आज नए काम की शुरुआत कर सकेंगे. भाइयों के साथ आनंद के पल गुजारेंगे. मानसिक स्वस्थता के साथ निर्णय ले सकेंगे. विरोधियों के समक्ष आपकी जीत होगी. किसी के साथ प्रेम संबंध में बंधने की संभावना है. आपकी किस्मत के सितारे बुलंद हैं. स्वजनों से मिलकर व मान सम्मान प्राप्त करके आप खुश रहेंगे.
Comments are closed.