Funds Released Under Nanda Gauri Scheme Cm Dhami Distributed It Through Dbt Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डीबीटी के माध्यम से नंदा गौरा योजना की धनराशि जारी की। 40 हजार 504 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभान्वित एक अरब 72 करोड़ 44 लाख 04 हजार रुपए की धनराशि का वितरण किया गया। इस योजना के माध्यम से विगत पांच वर्ष में दो लाख 84 हजार 559 लाभार्थियों को कुल नौ अरब 68 करोड़ 64 लाख 51 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई।
