Gadar 2 star Sunny deol aka Tara Singh dances with army troops in Rajasthan | बॉर्डर पर पहुंचे Sunny Deol, ‘गदर 2’ के तारा सिंह बनकर जवानों के साथ किया धुआंधार डांस

सनी देओल।
सनी देओल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी ये फिल्म लोगों की आंखों में आंसू ला देती है। तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी ‘गदर 2’ में दिखाई जाएगी, जिसका ट्रेलर हाल में ही रिलीज हुआ है। ट्रेलर की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म धमाकेदार डायलॉग्स से भरी हुई है। फिल्म और सनी देओल की एक्टिंग की तारीफ न सिर्फ उनके फैंस, बल्कि क्रिटिक्स भी कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन में एक्टर्स लगे हुए हैं। हाल में ही फिल्म के लीड हीरो सनी देओल जवानों के बीच पहुंचे।
तनोट बॉर्डर पहुंचे सनी देओल
सनी देओल ने फिल्म ‘गदर 2’ के प्रमोशन की शुरुआत राजस्थान के लोंगेवाला के तनोट बॉर्डर से की है। सनी देओल ने जवानों के साथ अच्छा समय बिताया और उनके साथ डांस भी किया है। उनको जवानों के साथ ‘मैं निकला गड्डी लेकर…’ पर डांस करता देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं। इसके बाद एक्टर ने जवानों के साथ पंजा भी लड़ाया। उन्होंने भारतीय सेना के वेपेन्स भी देखे और टैंक के साथ भी तस्वीर ली।
तारा सिंह के अवतार में दिखे सनी देओल
एक्टर ने ये तस्वीरें और वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। वो इनमें तारा सिंह के अवतार में तैयार नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्राउन पगड़ी के साथ ब्राउन पठानी पहना है। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म के फेमस डायलॉग भी बोले, जिससे उन्होंने लोगों में जोश भर दिया। सनी देओल के देख जवानों में दोगुना उत्साह देखने को मिला।
सनी देओल ने आर्मी जवानों के साथ बिताया समय।
जमकर सनी कर रहे फिल्म का प्रमोशन
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। सनी अपनी आगामी फिल्म के प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। हाल में ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे बड़े ही धांसू अंदाज में रिलीज किया गया। यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में आगे की कहानी दिखाई जाएगी। साथ ही सनी और अमीषा की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।
सनी देओल ने जवानों में भरा जोश।
‘गदर’ फिल्म की कहानी
‘गदर’ की बात करें तो यह फिल्म भारत पाकिस्तान बंटवारे और हिंदुस्तान की आजादी से समय की कहानी है। जिसमें दो अलग-अलग धर्म के पति-पत्नी तारा सिंह और सकीना बंटवारे में जुदा हो जाते हैं। जिसके बाद तारा सिंह अपने बेटे को लेकर पाकिस्तान अपनी पत्नी को लेने जाता है और मोहब्बत की ताकत से पूरे पाकिस्तान को हिला डालता है। फिल्म मेकर्स ने ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले फैंस को ‘गदर’ दिखाकर ये पूरी कहानी दोबारा याद दिला दी है, ताकि वो आगे की कहानी से रिलेट कर सकें।
ये भी पढ़ें: आत्महत्या से पहले नितिन देसाई ने की थी रिकॉर्डिंग, नोट में बता गए अपनी आखिरी ख्वाहिश
Gadar 2 पर भी चली सेंसर बोर्ड की कैंची, तिरंगे वाले सीन के साथ 10 जगह हुए बदलाव

Comments are closed.