Gadarwara Police Prohibition Drive: Smack Smuggler Arrested, Drugs Worth Rs 60,000 Seized – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Apr 16, 2025 0 गाडरवारा पुलिस ने मंगलवार को नशे के कारोबार पर एक बड़ा प्रहार करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6.93 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध व्यापार को एक बड़ा झटका लगा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये भी पढ़ें- उपसरपंच ने आदिवासी महिला से प्रेम विवाह किया तो 10 गांवों की पंचायत ने ठोंका 1.30 लाख का जुर्माना पुलिस के अनुसार, 14 अप्रैल को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेन्द्र बाबू वार्ड, इमलिया इलाके में दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस टीम ने 24 वर्षीय प्रदुम्न कौरव को धरदबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना पता ग्राम कठौतिया बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इस अवैध धंधे में कब से लिप्त था और उसके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं। ये भी पढ़ें- BJP नेता पुत्र की बुलेट की आवाज से विवाद, पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप, दो को किया लाइन हाजिर इसी कड़ी में गाडरवारा पुलिस ने ग्राम बोहानी क्षेत्र में भी सक्रियता दिखाते हुए दो ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जो स्मैक का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने 42 वर्षीय मनोज कौरव और 35 वर्षीय सुरेन्द्र चौबे को रंगे हाथों पकड़ा। दोनों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि नशे के आदी व्यक्तियों को पकड़कर उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में भेजने की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि वे इस बुरी लत से छुटकारा पा सकें। यह भी पढ़ें 1 4 score 100 percentile in JEE Main, five from Rajasthan |… Feb 12, 2025 Will Challenge The Decision To Demolish The Floors Of… Oct 10, 2024 Source link Like0 Dislike0 25838300cookie-checkGadarwara Police Prohibition Drive: Smack Smuggler Arrested, Drugs Worth Rs 60,000 Seized – Madhya Pradesh Newsyes