Ganesh Chaturthi 2024 Vastu Rules for Lord Ganesha Idol Placing at home गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, जानें वास्तु नियम, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़
Ganesh Chaturthi Vastu Rules for Lord Ganesha Idol: गणेश चतुर्थी का त्योहार 07 सितंबर 2024, शनिवार को है। गणेशोत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है और इसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने-अपने घरों में बप्पा की मूर्ति या प्रतिमा को धूमधाम से लाते हैं और स्थापित करते हैं। अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर गणेश जी को घर लाने वाले हैं तो जान लें ये वास्तु नियम-
गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान-
1. सही मूर्ति का चुनाव- गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति की खरीदारी करते समय गणपति बप्पा की सूंड की दिशा का ध्यान रखें। वास्तु के अनुसार, गणपति बप्पा की बाईं ओर मुड़ी हुई सूंड वाली मूर्ति को घर पर विराजित करना चाहिए। मान्यता है कि यह जीवन में खुशियों को लाने में सहायक बनती है।
2. किस दिशा में गणपति बप्पा को करें स्थापित- वास्तु शास्त्र के अनुसार, भगवान गणेश की मूर्ति को पश्चिम, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना गया है। भगवान शिव उत्तर दिशा की ओर रहते हैं, इसलिए आपकी गणेश मूर्ति का मुख भी इसी दिशा में होना उत्तम माना गया है। भगवान गणेश की मूर्ति को इस तरह से विराजित करें कि मुख आपके घर के प्रवेश द्वार की ओर हो। दक्षिण दिशा में गणेश जी की मूर्ति को विराजित नहीं करना चाहिए।
3. मूषक- गणेश चतुर्थी पर अगर आप गणेश जी की मूर्ति ला रहे हैं और उसमें मूषक नहीं है तो आप एक मार्केट से एक मूषक ले आएं और उसे मूर्ति के पास रख दें। वास्तु के अनुसार, भगवान गणेश को मूषक अतिप्रिय है। इसलिए उनकी मूर्ति या प्रतिमा के पास मूषक होना शुभ माना गया है।
4. शुभ मुहूर्त- भगवान गणेश की मूर्ति को शुभ मुहूर्त में ही घर पर विराजित करना चाहिए।
5. चेहरा छिपा कर लाएं- भगवान गणेश की मूर्ति को घर लाते समय उनका चेहरा लाल रंग के साफ कपड़े से ढक कर रखें। वास्तु के अनुसार, गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करने के बाद उनके चेहरे से कपड़ा हटा देना चाहिए।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.