Ganesh Chaturthi decoration lord Ganpati five favorite things to decorate temple Ganesh Chaturthi Special: गणेश चतुर्थी पर बप्पा की इन 5 मनपसंद चीजों से सजाएं मंदिर, घर में बरसेगी कृपा, लाइफस्टाइल
गणेश चतुर्थी यानी बप्पा के आगमन की तैयारियां जोरों- शोरों से शुरू हो गई हैं। हर कोई बप्पा का भव्य वेलकम करने के लिए डेकोरेशन से लेकर भोग में क्या बनेगा, ये सोचने में बिजी है। आपने भी बप्पा के लिए प्लानिंग तो कर ही ली होंगी। किस तरह से पंडाल को डेकोरेट करना है, ये डिजाइन भी लगभग मन में सोच ही लिया होगा। वैसे तो बप्पा का आगमन होते ही घर में पॉजिटिविटी का संचार होने लगता है लेकिन अगर डेकोरेशन उनकी मन पसंद हो तब तो बप्पा की एक्स्ट्रा कृपा बनती है। ऐसे में क्यों ना बप्पा की मनपसंद चीजों से ही डेकोरेशन की जाए। तो चलिए ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जानते हैं।
दूर्वा की घास का करें इस्तेमाल
हरी-हरी दूर्वा की घास बप्पा की फेवरेट है। पूजा के दौरान भी गणपति जी को ये घास अर्पित की जाती है। ऐसे में अगर आप बप्पा को अपने घर लाने की तैयारियों में जुट गए हैं तो सजावट में इस घास को शामिल करना ना भूलें। पंडाल की डेकोरेशन में फूलों के साथ इस घास का भी इस्तेमाल करें। ये देखने में भी सुंदर लगेगी साथ ही बप्पा की प्रिय होने के कारण आपके घर में पॉजिटिविटी भी लाएगी।
लाल, नारंगी और पीले फूलों का करें ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल
बप्पा के मनपसंद रंगो की बात करें तो वो हैं लाल, नारंगी और पीला। ऐसे में डेकोरेशन के दौरान इन रंगो का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकता है। आप पूरे पंडाल को इन्हीं रंगों की थीम पर सजा सकते हैं। इसके अलावा इन्हीं रंगों का फूलों का इस्तेमाल कर के शानदार पंडाल सजाया जा सकता है। रंग-बिरंगे फूलों की माला बनाकर आसानी से मंदिर को डेकोरेट कर सकते हैं।
रंगोली को शामिल करना बिल्कुल ना भूलें
असल मायनों में त्यौहारों की डेकोरेशन बिना रंगोली अधूरी है। घर के आंगन में बनी रंगोली घर में खुशहाली का माहौल लेकर आती है। ऐसे में बप्पा के स्वागत में रंगोली शामिल करना बिल्कुल भी ना भूलें। ऐसा कहा जाता है कि सुंदर ढंग से बनी रंगोली मां लक्ष्मी को आमंत्रित करती है। आप बप्पा के पंडाल के पास और घर के आंगन में एक सुंदर सी रंगोली तैयार कर सकते हैं।
दीयों का करें भरपूर इस्तेमाल
भले ही आप कितनी भी फैंसी लाइटिंग का इस्तेमाल क्यों ना कर लें लेकिन दीयों की बात ही कुछ और है। खासतौर से गणेश चतुर्थी जैसे धार्मिक उत्सवों में तो दीए की डेकोरेशन को काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में बप्पा के पंडाल की डेकोरेशन में ज्यादा से ज्यादा दीयों का इस्तेमाल करना ना भूलें। बप्पा की चौकी के आसपास और घर के बाकी हिस्सों में बप्पा के भव्य वेलकम के लिए दीयों की रोशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
केले के पत्तों से करें इको फ्रेंडली सजावट
गणपति बप्पा को प्राकृतिक चीजों से बेहद लगाव है। ऐसे में आप उनके पंडाल को भी इको फ्रेंडली थीम पर सजा सकते हैं। इसके लिए केले के पत्ते शानदार ऑप्शन हैं। इनसे की गई सजावट देखने में काफी सुंदर लगती है। आप इन्हें अरेंज कर के पंडाल का बैकग्राउंड और बाउंड्री डिजाइन कर सकते हैं। इसके अलावा पान और आम के पत्तों से भी तोरण और बेल बनकर सजावट की जा सकती है।

Comments are closed.