
गैंगस्टर सन्नी और पुलिस द्वारा पकड़ी गई स्कॉर्पियो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के रोहतक में कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ से 36 का आंकड़ा रखने वाला गैंगस्टर सन्नी रिटोली उर्फ सन्नी रिटोलिया शनिवार की रात पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस गैंगस्टर सन्नी रिटोली को पकड़ने के लिए पहुंची थी। वहीं, सीआईए पुलिस उसके साथी सोनीपत जिले के गांव निजामपुर निवासी सागर को काबू करने में कामयाब रही। पुलिस ने काले रंग की उस स्कॉर्पिओ को कब्जे में ले लिया, जिसमें सवार होकर सन्नी व उसके साथी आए थे।
सन्नी को झज्जर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में 26 अक्तूबर को काबू किया था, लेकिन दो दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था। उसके खिलाफ पहले से दोहरे हत्याकांड सहित 10 केस दर्ज हैं। अब आर्म्स एक्ट के तहत एक केस शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम का नेतृत्व एएसआई अमित कर रहे थे, जो पिछले सप्ताह बसाना के पास पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहे थे।
लंबे समय से गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व सन्नी के बीच रंजिश चल रही है। दोनों एक ही गांव रिटोली के रहने वाले हैं। भाऊ जहां विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है, जबकि सन्नी स्थानीय स्तर पर ही सक्रिय है। सन्नी फिलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ है।
नाका तोड़कर भागे बदमाश
एएसआई अमित ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि सन्नी अपने साथी रवि व सागर के साथ काले रंग की स्कारपिओ में सुंडाना गांव से रिटोली आएगा। तीनों वारदात अंजाम देने की फिराक में हैं, उनके पास हथियार भी हैं। सीआईए की टीम ने रोहतक-रोड पर नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इसी बीच काले रंग की स्कॉर्पिओ आई, जिस पर रोहतक की नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस ने स्कॉर्पिओ को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नाका तोड़ते हुए रिटोली की तरफ निकली गई। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन चालक ने स्कॉर्पिओ को गांव की गलियों में घुसा दिया। खुद को फंसता देखकर स्कॉर्पिओ को गली में छोड़कर तीनों युवक उतरकर एक मकान में घुस गए। पुलिस भी मकान के अंदर घुसी, जहां दो युवक भागने में कामयाब रहे, लेकिन निजामपुर निवासी सागर काबू आ गया।
पकड़े गए आरोपी से मिले हथियार
सागर ने बताया कि भागने वाले युवक सन्नी रिटोली व उसी के गांव का रवि उर्फ खड्डू था। दोनों के पास एक-एक पिस्तौल है। पुलिस ने सागर के कब्जे से पिस्तौल मिली। साथ ही कब्जे से 6 गोलियां 315 बोर व 4 गोली 34 बोर की बरामद हुई। तलाशी के दौरान स्कारपिओ में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। स्कारपिओ मालिक के बारे में पूछने पर सागर कुछ नहीं बता सका। अब पुलिस सन्नी व उसके साथी रवि की तलाश कर रही है।

Comments are closed.