Ganja Worth One Crore Rupees Was Being Smuggled In A Truck, Two Arrested – Delhi News ट्रक में छुपाकर ले जा रहे थे एक करोड़ का गांजा, दो गिरफ्तार दिल्ली/NCR By On May 11, 2025 0 ट्रक में छुपाकर ले जा रहे थे एक करोड़ का गांजा, दो गिरफ्तार Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं -ब्रह्मपुर, ओडिशा से लाए थे, दिल्ली-एनसीआर में होनी थी आपूर्ति संवाद न्यूज एजेंसी नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे एक करोड़ रुपये की कीमत के 365.030 किग्रा गांजा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी दीपक (36) और सुनील उर्फ काला (25) के रूप में हुई है। आरोपी इसे ओडिशा से एक ट्रक में छिपाकर दिल्ली लाए थे। आरोपियों ने वाहन चालक के केबिन के पीछे गांजा छिपाने के लिए ट्रक में विशेष रूप से कक्ष बनाया हुआ था। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। बरामद गांजे की आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर में की जानी थी। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया, पुलिस टीम को सूचना मिली कि ट्रक में मादक पदार्थ की बड़ी खेप छिपाकर दिल्ली-एनसीआर की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर 9 मई को पुलिस टीम ने हरियाणा नंबर के ट्रक को रोक कर दो तस्करों को दबोच लिया। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि दीपक उर्फ दीपू पिछले 10 साल से भारी वाहन चला रहा है। करीब छह महीने पहले उसके जानकार साथी बिंदर ने उसे संजीव राणा नाम के तस्कर के यहां वाहन चलाने की नौकरी दिलाने में मदद की। 26 अप्रैल को संजीव राणा ने दीपक और सुनील मलिक को ट्रक से नोएडा से कोलकाता चिप्स पहुंचाने के बहाने भेजा था। वहां माल को उतारने के बाद राणा के निर्देश पर दोनों ओडिशा के ब्रह्मपुर चले गए। ऐसे में रात में उन्होंने चोरी-छिपे गांजा लोड किया। इसके बाद उन्होंने जमशेदपुर में पेपर रोल लोड कर बिहार, वाराणसी, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद होते हुए दिल्ली के रोहिणी पहुंचे। यहां वे काली माता मंदिर रोड के पास राणा के निर्देश का इंतजार कर रहे थे। तभी ट्रक समेत पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। यह भी पढ़ें Auraiya: A Lunatic Sent A Message To The Woman To Kill Her… Jan 26, 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-रजत हुए अलग! मृण्मयी होगी… Dec 15, 2024 Source link Like0 Dislike0 27282800cookie-checkGanja Worth One Crore Rupees Was Being Smuggled In A Truck, Two Arrested – Delhi News ट्रक में छुपाकर ले जा रहे थे एक करोड़ का गांजा, दो गिरफ्तारyes