
फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए जारी हुए नए रिडीम कोड्स।
बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए गए हैं। Garena लेटेस्ट रिडीम कोड्स में भारतीय सर्कल्स के प्लेयर्स को एक से बढ़कर एक आइटम्स फ्री में दे रहा है। अगर आप फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स हैं तो आपके पास बिना डायमंड्स खर्च किए गेमिंग आइटम्स को फ्री में पाने का शानदार मौका है। आज के रिडीम कोड्स में प्लेयर्स के पास एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड पाने का भी चांस है।
27 मार्च के रिडीम कोड्स में खिलाड़ी ग्लू वॉल, कैरेक्टर स्किन, गन स्किन, पेट्स, डायमंड्स वाउचर्स समेत दूसरे कई आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं। बता दें कि बैटल रॉयल गेम के प्लेयर्स को जब भी किसी गेमिंग आइटम्स की जरूरत पड़ती है तो उसे खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अगर रिडीम कोड्स पास में होते हैं तो प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च किए बिना ही गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं।
प्लेयर्स को नया गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए गरेना हर दिन अलग-अलग रीजन के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज करता है। कंपनी इन रिडीम कोड्स को कम्यूनिटी पोस्ट और आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल पर शेयर करती है। रिडीम कोड्स से मिलने वाले आइटम्स के जरिए प्लेयर्स अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं और साथ ही इसे एक्साइटिंग भी बना सकते हैं।
Free Fire MAX Redeem Codes 27 March 2025
- F2D4WVDRO8H1R3N5
- K2A4H6DVL8T1F3S5
- UX7H2F4R9TW6M1N3
- FF4MTXQPFDZ9
- I1O5GGB7S9X3Q6F8
- N7X9DTE2R4Q6W8M1
- FPSTQ7MXNPY5
- G6Y8B1DGVN35C7V9
- H4RVV6N2U8M1J3Y5
- L7Y9B1RDGFVCM4G5
- NPCQ2FW7PXN2
- E3L6P8E5D2G4Z7C9
- Z1W3M5GRJ7E9U2R4
- D3JVF5U7G9V1O2I4
- Q5V8A6K2T5J4Y9T1
- FFKSY7PQNWHG
आपको बता दें कि गरेना की तरफ से हर दिन जारी किए जाने वाले रिडीम कोड्स को एक खास तरह से डिजाइन किया जाता है। ये रिडीम कोड्स नंबर और अक्षर को मिलाकर बनाए जाते हैं जो कुछ घंटों के लिए ही होते हैं। अगर आप कोड्स को रिडीम करने में देरी करते हैं तो आपको एरर शो हो सकता है। अगर आप किसी दूसरे रीजन का कोड रिडीम करते हैं तो भी आपको एरर का मैसेज आ सकता है।
कैसे रिडीम करें कोड
- फ्री फायर मैक्स के कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको फ्री फायर अकाउंट या फिर किसी सोशल मीडिया अकाउंट से लॉग इन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आपको डिस्प्ले में रिडीम बैनर दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।
- रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।
- इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 के 512GB वाले मॉडल की औंधे मुंह गिरी कीमत, Amazon ने किया बड़ा प्राइस कट
