Gas Cylinder Blast Wreaks Havoc In Bikaner: 9 Dead, 6 Injured, 21 Shops Destroyed; Teams Busy Removing Debris – Bikaner News
बीकानेर के मदान मार्केट में बुधवार को हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। इसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज चल रहा है। गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण यहां की पांच मंजिला इमारत की छत ढह गई थी। इसकी वजह से कई लोग मलबे में दब गए थे जिन्हें घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा। शुरुआत में दो लोगों की पुष्टि प्रशासन ने की थी। बाद में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमों ने मलबे से तीन और शव निकाले। इनकी पहचान किशन, सोनू और रामस्वरूप के रूप में हुई है, जो देशनोक के रहने वाले थे।

Comments are closed.