50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Female Tigress Seen Playing With Cub In Ramgarh Vishdhari - Amar Ujala Hindi News Live Video Stone Pelting Between Two Parties In Nuh Girl Dies In Fire Hindi News, Video Stone Pelting Between Two Parties In Nuh Girl Dies In Fire News In Hindi Controversy Over Serving Wild Chicken For Dinner To Cm And Other Guests In Kupvi, Bjp Raises Questions - Amar Ujala Hindi News Live अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, कब्ज़ा हटाने गई वन टीम पर हमला, 6 से अधिक कर्मचारी घायल Nureca Limited Certified as a Great Place to Work टीम इंडिया के कल 3 मुकाबले, एक्शन से भरपूर रहेगा सुपर संडे, नोट कर लीजिए सारी टाइमिंग 'कल्कि' के बाद 'कुली' उड़ाएगी गर्दा? बॉक्स ऑफिस के 2 'खली' राजस्थान में कर रहे शूटिंग सर्दियों में दस्ताने पहनकर भी आसानी से चला पाएंगे स्मार्टफोन, बदल ले यें सेटिंग पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन का बुरा हाल, पैसों की तंगी से 34 में से 17 प्लेन बंद पड़े, बेचने गये तो नहीं लगी कीमत Video : National Lok Adalat Organized In Kapurthala - Amar Ujala Hindi News Live

Gautam adani biography in hindi | दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी कैसे बने गौतम अडानी

Gautam adani biography in hindi (family, caste, religion, struggle, business, achievement, networth 2022, home) गौतम अडानी की कहानी (परिवार, कॉस्‍ट, धर्म, व्‍यापार, उपलब्धि, नेट वर्थ 2022)
देश के मशहूर बिजनेसमैन और कई बड़ी कम्‍पनियों के मालिक गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गये है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक 60 साल के अडानी की नेटवर्थ अब 137.4 अरब डॉलर पहुंच गई है। इस तरह इस साल उनकी नेटवर्थ में तकरीबन 60.9 अरब डालर का इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अब उन्‍होने तीसरे नम्‍बर पर काबिज बर्नार्ड अरनॉल्‍ट को पीछे छोड़ दिया है। अब सिर्फ अमेरिका के एलन मस्‍क और जेफ बेजोस ही है जो अमीरी के मामले में गौैतम अडानी से आगे है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में तीसरे नम्‍बर पर काबिज है। गौतम अडानी ने ये मुकाम कैसे हासिल किया। आज इस लेख में हम आपको गौतम अडानी की जिन्‍दगी के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

Gautam adani biography in hindi (short introduction)
पूरा नाम (Real Name)गौतम शांतिलाल अडानीप्रसिद्दि (Famous For )अदानी ग्रुप के संस्थापकजन्मदिन (Birthday)24 जून 1962जन्म स्थान (Birth Place)अहमदाबाद, गुजरात, भारतउम्र (Age )59 (साल 2022 में )स्कूल (School )शेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय स्कूल,अहमदाबाद, भारतकॉलेज (Collage )गुजरात विश्वविद्यालय, भारतशिक्षा  (Educational )वाणिज्य में स्नातक शुरू किया(द्वितीय वर्ष में छोड़ दिया)नागरिकता (Citizenship)भारतीयगृह नगर (Hometown)अहमदाबाद, भारतधर्म (Religion)जैन धर्मजाति (cast )बनियाराशि (Zodiac)कर्क राशिलम्बाई (Height)5 फ़ीट 6 इंचवजन (Weight )85 किग्राआँखों का रंग (Eye Color)कालाबालो का रंग( Hair Color)कालापेशा (Occupation)अदानी समूह के अध्यक्ष, संस्थापकवैवाहिक स्थिति Marital Statusविवाहितशादी की तारीख (Marriage Date )$90.1 अरब (1/14/22 के अनुसार) फोर्ब्ससंपत्ति (Net Worth )साल 1998
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बनने वाले गौतम अडानी का जन्‍म 24 जून 1962 को गुजरात के अहमदाबाद में एक मध्‍यम वर्गीय जैन परिवार में हुआ है। गौतम अडानी के पिता का नाम शांतिलाल और उनकी मा का नाम शांति अडानी है। अडानी के सात भाई बहन है। उनके सबसे बड़े भाई का नाम मनसुखभाई अडानी है। गौतम अडानी के पिता एक छोटे से कपडो के व्‍यापारी थे जो राजगारी की तलाख उत्‍तरी गुजरात के थरद शहर से पलायन कर गये थे।
Gautam adani biography in hindi (Gautam Adani Education )
गौतम अडानी ने अपनी स्‍कूलिग एजकेशन की शुरूआत अहमदाबाद के शेठ सीएन स्‍कूल से की थी। बाद में उन्‍होने गुजरात यूनिविसिर्टी से स्‍नातम की डिग्री लेने की कोशिश भी की लेकिन दूसरे वर्ष में उन्‍होने ड्राप कर दिया।
Gautam adani biography in hindi (family)
गौ‍तम अडानी की पत्‍नी का नाम प्रीति अडानी है। उनकी पत्‍नी एक डेंटिस्‍ट है वो अडानी फाउंडनेशन का नेतृत्‍व भी करती है। गौतम अडानी के दो बेटे है। उनके बेटो के नाम करण अडानी और जीत अडानी है।
गौतम अदानी का परिवार (Gautam Adani Family )
पिता का नाम (Father)शांतिलाल अदानीमाता का नाम (Mother)शांता अदानीभाई का नाम (Brother )विनोद अदानीबहन (Sers)नाम ज्ञात नहींपत्नी (Wife )प्रीति अदानीबेटो के नाम (Son )करण अदानी एवं जीत अदानी
गौतम अडानी ने ऐसे की अपनी बिजनेस की शुरूआत
गौतम अडानी को बिजनेस करने में शुरूआत से ही काफी ज्‍यादा रूचि थीे। उनके पिता का कपडो का व्यापार था। लेकिन उन्‍होने अपने पिता के कपडो के व्‍यापार को ना सभालते हुए खुद के बिजनेस की शुरूआत की। अब आपको उनके सभी व्‍यापारो के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।
डायमंड ब्रोकरेज फर्म से शुरुआत करना –
जब वह किशोर थे तो 1978 में वे मुंबई चले गए और महेंद्र ब्रदर्स के लिए हीरा सॉर्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने वहां लगभग 2-3 वर्षों तक काम किया और बाद में उन्होंने मुंबई के झवेरी बाजार में अपनी खुद की डायमंड ब्रोकरेज फर्म की स्थापना की।
पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) का व्‍यापार
गौतम अडानी ने अपने भाई मनसुखभाई अडानी के साथ मिलकर 1981 में अहमदाबाद में ही प्‍लास्टिक का बिजनेस करना शुरू किया था। ये उनका पहला बिजनेस था। अपने इस पहले बिजनेस के दौरान वो पॉलीविनाइल क्‍लोराइड का आयात किया करते थे।
अदानी एक्सपोर्ट्स की शुरुआत
गौतम अडानी को अपने पहले बिजनेस में बड़ी सफलता मिली। 1985 में उन्‍होने पॉलिमर का आयात करने का व्‍यवसाय करना शुरू कर दिया। उनका ये बिजनेस भी खूब कामयाब हुआ। इस बिजनेस के बाद गौतम ने 1988 में अदानी एक्‍सपोट्स की नीव रखी। उनकी ये कम्‍पनी कृंषि और बिजली वस्‍तुओ से सम्‍बन्धित थी। इसी अदानी एक्‍सपोट्स को आज अदानी एंटरप्राइजेज कहा जाता है।
गौतम अडानी ने 90 के दशक में अपने बिजनेस का विस्‍तार किया
बिजनेस के लिहाज से गौतम अडानी के लिए 90 का दशक काफी महत्‍वपूर्ण रहा है। इसी दशक में उन्‍होने अपने बिजनेस का व्‍यापक तरीके से विस्‍तार किया। 90 के दशक में लागू की गई आर्थिक उदारीकरण की नीति गौतम अडानी के पक्ष में गई। भारत सरकार की इसी नीति की वजह से गौतम अडानी की जिन्‍दगी बदल गई। इस दौरान उन्‍होने कपडो, कृषि उत्‍पादो के अलावा कई अन्‍य सेक्‍टरों में अपने बिजनेस को फैला दिया।
मुंद्रा पोर्ट कॉन्ट्रैक्ट का मिलना
गौतम अडानी को 1994 को मुंदा पोर्ट के प्रंबधकीय आउटसोर्सिग के लिए सरकारी अनुबंध मिल गया। इस वक्‍त अडानी की कंपनी सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर है। अडानी के पास भारत का सबसे बडा बंदरगाह है। उनके बंदरगाह के पास हर साल लगभग 210 मिलियन टन कार्गो को सभालने की क्षमता है।
जब गौतम अडानी ने की अदानी पावर की शुरुआत
गौतम अडानी का बिजली के क्षेत्र में भी काफी बड़ा व्‍यापार है। 1996 में अदानी पॉवर समूह का व्‍यापक विस्‍तार हुआ। इस वक्‍त अदानी पॉवर के पास 4620 मेगावाट की क्षमता वाले थर्मल पावर प्‍लांट है। अडानी के पास देश का सबसे बडा प्राइवेट थर्मल पावर उत्‍पादक है।
एबॉट प्वाइंट पोर्ट की शुरुआत
अडानी ने 2006 में अपने बिजली उत्पादन व्यवसाय का भी विस्तार किया, और बाद में अदानी समूह ने वर्ष 2009 से 2012 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में एबॉट पॉइंट पोर्ट और क्वींसलैंड में कारमाइकल कोल का अधिग्रहण किया।
विश्व की सबसे बड़ी सौर बोली जीती
अडानी समूह को सौर ऊर्जा शक्ति मिली क्योंकि उन्होंने 2020 में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी सौर बोली जीती थी। संयंत्र की कीमत 6 बिलियन डॉलर थी। भविष्य में अडानी ग्रीन द्वारा 8000 मेगावाट की फोटोवोल्टिक बिजली संयंत्र परियोजना को हाथ में लिया जाएगा; अदाणी सोलर 2000 मेगावाट अतिरिक्त सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माण क्षमता स्थापित करेगी।
गौतम अदानी के सामाजिक कार्य
अदानी फाउंडेशन के अध्यक्ष गौतम अडानी हैं. फाउंडेशन न केवल गुजरात में संचालित होता है बल्कि महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्यों में भी संचालित होता है।
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए अपने समूह की परोपकारी शाखा के माध्यम से मार्च 2020 में PM Cares Fund में लगभग 100 करोड़ रुपये का योगदान दिया। साथ ही, गुजरात सीएम रिलीफ फंड में करीब 5 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
फाउंडेशन समाज के लिए चार प्रमुख क्षेत्रों में सक्रिय है:
शिक्षाचिकित्सकीय सहायताग्रामीण विकासधर्मार्थ पहल
गौतम अडानी का अपहरण
साल 1998 में गौतम अडानी को अगवा कर फिरौती के बदले में बंधक बना लिया गया था. बाद में बंधकों को पैसे देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
गौतम अडानी मुंबई अटैक
गौतम अडानी भी उन लोगों में से एक थे जो 2008 में मुंबई आतंकी हमले के दौरान फंस गए थे क्योंकि वह ताज होटल में ठहरे थे। बाद में उसे सकुशल बचा लिया गया।
गौतम अडानी से जुड़े विवाद (Gautam Adani Controvercy )
गौतम अडानी पर 2014 के लोकसभा चुनाव के समय नरेंद्र मोदी का समर्थन करने का आरोप लगा था। उन पर पूरे भारत में रैलियों के लिए यात्रा करने के लिए अडानी समूह के चार्टर्ड विमान प्रदान करके मोदी को विशेष लाभ प्रदान करने का आरोप लगाया गया था। सीएनबीसी के साथ एक साक्षात्कार में आरोप को साफ करते हुए श्री अडानी ने कहा कि भाजपा ने अपनी विमानन सेवाओं का उपयोग करने के लिए कंपनियों के अपने समूह को बाजार मूल्य का भुगतान किया। .1999 में अंडरवर्ल्ड डॉन अनीस इब्राहिम द्वारा उसका अपहरण रातों-रात सुर्खियों में आ गया था। उन्हें 3 करोड़ की फिरौती के लिए छोड़ा गया था। हालांकि अपहरण के कारणों और अन्य जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी है।2002 में, दिल्ली पुलिस ने उन्हें एक प्रतिद्वंद्वी द्वारा जाली मामले में धोखाधड़ी के आरोप में हिरासत में लिया।1990 के दशक के उत्तरार्ध में, कथित चालान-प्रक्रिया और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उन पर जांच चल रही थी। उन पर बदमाश व्यापारी केतन पारेख के साथ संभावित मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया था।
गौतम अडानी की कुल संपत्ति ( Gautam Adani Net Worth )
फोर्ब्स के अनुसार, 9 जून, 2021 तक गौतम अडानी परिवार की कुल संपत्ति लगभग 78.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 56,89,196,900.00 INR (5.68 अरब) होने का अनुमान है। फिलहाल इस वक्‍त अडानी के बाद 137.4 अरब डालर की सम्‍पत्ति है।
अडानी की जाति क्या है?
गौतम अडानी एक गुजराती बनिया परिवार से ताल्लुक रखते है।
गौतम अडानी क्या काम करता है?
गौतम अडानी दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक और भारतीय अरबपति उद्योगपति और परोपकारी गौतम शांतिलाल अडानी अदानी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक हैं।
अडानी की कितनी कंपनी है?
अडानी की कुल 7 कम्पनियाँ है जिनमे अडानी पोर्ट, अडानी एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर एवं अडानी विलमार लिमिटेड शामिल है।
गौतम अडानी की 1 दिन की कमाई कितनी है?
गौतम अडानी ने एक दिन में सबसे ज्यादा रेकॉर्डतोड़ 1002 करोड़ रुपए की कमाई की है।
एशिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
गौतम अडानी
इशात जैदी एक लेखक है। इन्‍होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्‍य में भी गहरी रूचि है।

Related

800890cookie-checkGautam adani biography in hindi | दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी कैसे बने गौतम अडानी
Artical

Comments are closed.

Female Tigress Seen Playing With Cub In Ramgarh Vishdhari – Amar Ujala Hindi News Live     |     Video Stone Pelting Between Two Parties In Nuh Girl Dies In Fire Hindi News, Video Stone Pelting Between Two Parties In Nuh Girl Dies In Fire News In Hindi     |     Controversy Over Serving Wild Chicken For Dinner To Cm And Other Guests In Kupvi, Bjp Raises Questions – Amar Ujala Hindi News Live     |     अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, कब्ज़ा हटाने गई वन टीम पर हमला, 6 से अधिक कर्मचारी घायल     |     Nureca Limited Certified as a Great Place to Work     |     टीम इंडिया के कल 3 मुकाबले, एक्शन से भरपूर रहेगा सुपर संडे, नोट कर लीजिए सारी टाइमिंग     |     ‘कल्कि’ के बाद ‘कुली’ उड़ाएगी गर्दा? बॉक्स ऑफिस के 2 ‘खली’ राजस्थान में कर रहे शूटिंग     |     सर्दियों में दस्ताने पहनकर भी आसानी से चला पाएंगे स्मार्टफोन, बदल ले यें सेटिंग     |     पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन का बुरा हाल, पैसों की तंगी से 34 में से 17 प्लेन बंद पड़े, बेचने गये तो नहीं लगी कीमत     |     Video : National Lok Adalat Organized In Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088