Gaya: Bihar In Strong Preparations For Successful Organization Of Khelo India Youth Games 2025, B. Rajender – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 23, 2025 यह भी पढ़ें चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के निशाने पर शाहिद अफरीदी का… Feb 16, 2025 सहकर्मी ही निकला ठगी का आरोपी Jun 3, 2022 बिहार सरकार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन के लिए पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुटी है। इसी कड़ी में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंदर ने गया के बिपार्ड सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मगध प्रमंडल की आयुक्त डॉ. सफीना एएन, उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह भी पढ़ें- Amrit Bharat Express: बिहार से देश को तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे पीएम मोदी, कल होगा शुभारंभ बिहार के लिए गर्व का क्षण बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव बी. राजेंदर ने कहा कि बिहार को पहली बार इतने बड़े स्तर पर खेल आयोजन का अवसर मिला है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के माध्यम से न सिर्फ राज्य की खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच भी प्राप्त होगा। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधाएं होंगी प्राथमिकता में राजेंद्र ने खिलाड़ियों के आवास, भोजन, यातायात, सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि कैटरिंग मेनू को पहले से तय किया जाए और भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर किसी तरह की लापरवाही न हो। दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए हेल्प डेस्क, पार्किंग और अन्य सुविधाएं उच्च स्तर की होनी चाहिए। यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान नगर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि आयोजन स्थलों के पास पार्किंग स्थल, ड्रॉप गेट और फ्रिस्किंग पॉइंट को जल्द चिन्हित किया जाए। जिला परिवहन अधिकारी को भी निर्देश दिए गए कि खिलाड़ियों के आने-जाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन सुनिश्चित किए जाएं। गया और बिहार की ब्रांडिंग को मिलेगा बढ़ावा इस आयोजन के माध्यम से गया और पूरे बिहार की ब्रांडिंग को नया आयाम मिलेगा। अपर मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं ताकि इस आयोजन की भव्यता हर नागरिक तक पहुंचे। यह भी पढ़ें- Bihar: गंगा किनारे आर्सेनिक से जंग, समस्तीपुर के 4 प्रखंडों में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से बीमारियों में आई कमी खेलों के जरिए युवा प्रतिभाओं को मौका बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का मकसद केवल एक आयोजन करना नहीं, बल्कि इसके माध्यम से खेल प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें सही दिशा देना है। यह आयोजन बिहार में खेलों को लेकर सकारात्मक माहौल बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा। Source link Like0 Dislike0 26237200cookie-checkGaya: Bihar In Strong Preparations For Successful Organization Of Khelo India Youth Games 2025, B. Rajender – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.