Gaya Crime: Youth Shot Dead Body Recovered From Forest Police And Fsl Team Engaged In Investigation After Fir – Bihar News
गया जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। अंबाखार धोबिया जंगल से एक 24 वर्षीय युवक दीपक कुमार का गोली लगा हुआ शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव निवासी केदार साव के पुत्र के रूप में की गई है। दीपक की बेरहमी से गोलियां मारकर हत्या कर दी गई, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है।

Comments are closed.