Gaya News: Congress Demands Fir Against Union Minister Ravneet Bittu And Mla Sanjay Gaikwad, Rahul Gandhi – Amar Ujala Hindi News Live

भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं पर एफआईआर कराने के लिए थाने में आवेदन देने पहुंचे कांग्रेस नेता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया शहर के मुफस्सिल थाने में कांग्रेस नेता और वजीरगंज विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. शशि शेखर सिंह ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। यह कार्रवाई उन दोनों नेताओं द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए विवादित बयानों के खिलाफ की गई है।
कांग्रेस नेता डॉ. शशि शेखर सिंह ने मंगलवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की अपील की। उनका आरोप है कि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा था। जबकि विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
इस आवेदन के बाद डॉ. शेखर ने कहा कि रवनीत बिट्टू जो कांग्रेस से तीन बार सांसद रह चुके हैं, उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने में कोई शर्म नहीं आई। उन्होंने कहा कि अगर थाने में मामला दर्ज नहीं होता है, तो वे कोर्ट में भी मुकदमा दायर करेंगे। डॉ. शेखर ने राहुल गांधी को सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना गलत है और इससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ता है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा राहुल गांधी से डरी हुई है और उसकी नीति नफरत फैलाने की है, ताकि राजनीतिक लाभ और वोट प्राप्त किया जा सके। डॉ. शेखर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की आवाज़ युवाओं और आम जनता के बीच गूंज रही है, इससे भाजपा का वोट प्रतिशत गिर रहा है। भाजपा की रणनीति के तहत विवादित बयान देने वालों को अच्छे पद दिए जाते हैं और इसी लालच में नेताओं ने विवादित बयान दिए हैं। उन्होंने नफरत फैलाने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया है।

Comments are closed.