Gaya News: Hindus And Muslims Collected Money And Brought The Body Of Mohammad Sohail From Vietnam To India – Amar Ujala Hindi News Live

एकजुट हुए हिंदू-मुस्लिम समाज के लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के बोधगया गोदाम रोड निवासी मो. सोहैल की मौत बीते दिनों वियतनाम में आगजनी की घटना में हुई थी। मो. सोहैल लैंग्वेज कोर्स करने के साथ-साथ वियतनाम में व्यापार भी करता था। वियतनाम में उसने एक महिला से विवाह कर लिया था। बीते 26 जून को आगजनी की घटना में दम घुटने से दंपती की मौत हो गई थी। मृतक मो.सोहैल परिवार में एकमात्र कमाने वाला था। पिता की पहले मृत्यु हो चुकी है।
मो. सोहैल की कमाई से परिजनों का भरण-पोषण होता था। मो. सोहैल की मौत की खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के समक्ष शव को अंतिम बार देखने के लिए जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों से लेकर एंबेसी तक संपर्क साधा और मदद की अपील की, लेकिन सभी जगहों से उसे निराशा हाथ लगी।
उसके बाद मोहल्ले के हिंदू-मस्लिम लोगों ने आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए वियतनाम से मुस्लिम युवक का शव लाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास शुरू किया। हिंदू और मुस्लिम समाज के युवाओं ने चंदा इकट्ठा किया। महज 24 घंटे में 12 लाख रुपये का चंदा इकट्ठा कर लिया गया। उसके बाद वियतनाम से मृतक मो.सोहैल का शव गुरुवार की देर रात कोलकाता लाया गया। यहां एंबुलेंस से बोधगया लाया गया।
शुक्रवार को मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ मो.सोहैल का कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि शव को लाने के लिए सरकार के द्वारा किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली, लेकिन घर के आसपास रहने वाले हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने चंदा कर शव को लाया।

Comments are closed.